रायपुर। अखंड ब्राह्मण समाज सेवा समिति एवं दुलार सेवा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में अर्पण दिव्यांग स्कूल राजेंद्र नगर में दिव्यांग बच्चों के साथ मकर संक्रांति पर्व मनाया गया । प्रदेश अध्यक्ष योगेश तिवारी ने बताया कि संस्था हमेशा सनातनी पर्व को जरूरत मंद लोगों के साथ मानती है। इसी कड़ी में संस्था के सदस्यों ने जरूरतमंद दिव्यांग बच्चों को तिल, मुर्रा के लड्डू और स्टेशनरी समान सहित स्नेक्स वितरण कर मकर संक्रांति उत्सव मनाया।
इस अवसर पर दुलार फाउंडेशन के संस्थापक दिलीप तिवारी, अर्पण कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रकाश शर्मा सहित डॉक्टर एस के शर्मा, सविता शर्मा, उमा तिवारी, दीपक सिंह, सुरेंद्र सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे ।