रायपुर। काली माता मंदिर आकाशवाणी चौक में समाजसेवी विकास विजय बजाज दयावान का जन्मदिवस मनाया गया। मंदिर में पूजा अर्चना कर भंडारे का आयोजन किया गया। मकर संक्रांति पर पूजा कर छत्तीसगढ़ की खुशहाली की कामना की गई।
इस दौरान जोनसन, हनुमान, रितेश केशरवानी, मोहम्मद नजीम, जुनैद जोया, आरिफ रजा, सचिन तिवारी, नारायण, गोपी, अवतार, अजीज मेमन, मोहम्मद अजहर, अर्पण जैन, यश दुबे, बच्चन, सोमेश बघेल, भूमिल शाह, नयनतारा आदि मौजूद थे।