होटल में डायरेक्टर के साथ रुकी थी फिल्म की पूरी टीम
फिल्म ‘धमाका’ की टीम डायरेक्टर राम माधवानी के साथ होटल में ठहरी हुई थी। फिल्म की शूटिंग के लिए पूरे क्रू को होटल में रखा गया था और बायो-बबल बनाया गया था ताकि कोरोना वायरस से बचाव किया जा सके। प्रॉडक्शन टीम ने सभी सुरक्षा नियमों का पालन किया और यह सुनिश्चित किया कि किसी बाहरी व्यक्ति को होटल के अंदर न आने दिया जाए। टीम ने बाहर सीन को शूट करने के लिए क्रोमा सेटिंग का इस्तेमाल किया।
कार्तिक आर्यन ने जन्मदिन पर की थी फिल्म की घोषणा
बताते चलें कि कार्तिक आर्यन ने अपने 30वें बर्थडे के मौके पर सोशल मीडिया के जरिए फिल्म ‘धमाका’ की घोषणा की थी। फिल्म ‘धमाका’ में कार्तिक आर्यन पहली बार डायरेक्टर राम माधवानी के साथ काम कर रहे हैं। फिल्म में वह एक जर्निलस्ट के किरदार में नजर आएंगे जो मुंबई में हुए आतंकवादी हमले पर रिपोर्टिंग करता है। ऐक्टर ने कुछ दिन पहले अपनी फिल्म में अपने किरदार ‘अर्जुन पाठक’ से इंट्रोड्यूस करवाया था।
इन फिल्मों में भी नजर आएंगे कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन फिल्म ‘धमाका’ के अलावा फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ में कियारा आडवाणी के साथ नजर आएंगे। वह फिल्म ‘दोस्ताना’ 2 में जाह्नवी कपूर के साथ दिखाई देंगे। कार्तिक आर्यन आखिरी बार फिल्म ‘लव आज कल’ में सारा अली खान के साथ दिखाई दिए थे।