निकाह के बाद गौहर खान ने शेयर की जैद संग पहली फोटो, हिना खान ने लिखा- माशाल्‍लाह!

ऐक्‍ट्रेस और ‘बिग बॉस’ फेम गौहर खान ने शुक्रवार को बॉयफ्रेंड जैद दरबार के साथ निकाह कर दिया। दोनों ने मुंबई में आईटीसी ग्रैंड मराठा होटल में परिवार की मौजूदगी में निकाह पढ़ा। इस दौरान जश्‍न का माहौल रहा, वहीं निकाह के ठीक बाद गौहर खान ने इंस्‍टाग्राम पर पहला पोस्‍ट भी कर दिया है। गौहर ने निकाह के बाद की तीन तस्‍वीरें पोस्‍ट की हैं और लिखा है- कुबूल है!

Gauahar Khan shares First post after Nikah with Zaid Darbar: गौहर खान ने जैद दरबार के साथ निकाह के बाद इंस्‍टाग्राम पर कुछ तस्‍वीरें शेयर की हैं। शादी के बाद अपने पहले पोस्‍ट में गौहर ने जहां ‘कुबूल है’ लिखा है, वहीं उनकी ननद यानी जैद की बहन अनम ने ‘भाभीजी’ लिखकर शुभकामनाएं दी हैं।

निकाह के बाद गौहर खान ने शेयर की जैद संग पहली फोटो, हिना खान ने लिखा- माशाल्‍लाह!

ऐक्‍ट्रेस और ‘बिग बॉस’ फेम गौहर खान ने शुक्रवार को बॉयफ्रेंड जैद दरबार के साथ निकाह कर दिया। दोनों ने मुंबई में आईटीसी ग्रैंड मराठा होटल में परिवार की मौजूदगी में निकाह पढ़ा। इस दौरान जश्‍न का माहौल रहा, वहीं निकाह के ठीक बाद गौहर खान ने इंस्‍टाग्राम पर पहला पोस्‍ट भी कर दिया है। गौहर ने निकाह के बाद की तीन तस्‍वीरें पोस्‍ट की हैं और लिखा है- कुबूल है!

गौहर और जैद ने लिखा- कुबूल है!
गौहर और जैद ने लिखा- कुबूल है!

गौहर खान ने अपने इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट के कैप्‍शन में ‘कुबूल है’ के साथ जैद दरबार को टैग भी किया है। जबकि जैद ने भी गौहर की तरह ही इन्‍हीं तीन तस्‍वीरों के साथ गौहर को टैग कर लिखा है- ‘कुबूल है!’

5 नवंबर को की थी सगाई की घोषणा
5 नवंबर को की थी सगाई की घोषणा

जैद दरबार बॉलिवुड के दिग्‍गज म्‍यूजिक डायरेक्‍टर इस्‍माइल दरबार के बेटे हैं। जैद खुद भी एक ऐक्‍टर और डांसर हैं। दोनों ने 5 नवंबर के दिन सोशल मीडिया पर ही सगाई की घोषणा की थी। करीब दो साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे जैद और गौहर को ढेर सारी शुभकामनाएं मिल रही हैं।

हिना और अनम ने दी शुभकामनाएं
हिना और अनम ने दी शुभकामनाएं

हिना खान ने गौहर के पोस्‍ट पर कॉमेंट किया है- माशाल्‍लाह, गॉड ब्‍लेस। गौहर और हिना हाल ही ‘बिग बॉस-14’ में एकसाथ नजर आए थे। जबकि पोस्‍ट पर कॉमेंट करते हुए जैद की बहन अनम दरबार ने ‘भाभीजी’ लिखकर हार्ट इमोजी शेयर किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *