रायपुर। अखंड ब्राह्मण समाज सेवा समिति द्वारा 14 फरवरी को बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर बसंत उत्सव का आयोजन करेगी। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष योगेश तिवारी ने बताया सनातन धर्म रक्षार्थ एवं उत्थान हेतु प्रातः 9 बजे मां सरस्वती के पूजन हवन पश्चात भोग प्रसादी का वितरण किया जाएगा। संगठन के सदस्यों एवं पदाधिकारियों की बैठक आयोजित कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई एवं जिम्मेदारी सौंपी गई।
उपरोक्त बैठक में सविता शर्मा, सुनीता तिवारी, सुभद्रा तिवारी, डॉक्टर अनुश्री पाठक, सुधीर तिवारी, अवधेश धर दीवान, अमित मिश्रा, योगेश तिवारी आदि उपस्थित थे।
