7 ट्रेनी आईपीएस को मिली पोस्टिंग February 19, 2024February 19, 2024Danka News रायपुर। राज्य शासन द्वारा भारतीय पुलिस सेवा (74आर. आर. बैच) के अधिकारियों का जिला व्यवहारिक प्रशिक्षण उपरांत नवीन पदस्थापना सीएसपी के पद पर आदेश जारी किया गया है।गृह विभाग मंत्रालय महानदी भवन से अवर सचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव ने आदेश जारी किया है।