आसिम रियाज को भी मिला था Bigg Boss 14 से ऑफर, इस कारण ठुकरा दिया

‘बिस बॉस 14’ अपने शबाब पर है। इस सीजन की शुरुआत ही नए-पुराने कंटेस्‍टेंट के साथ की गई थी, जबकि घर में पुराने कंटेस्‍टेंट के तौर पर 5 चैलेंजर्स को भी भेजा गया। सिद्धार्थ शुक्‍ला से लेकर शहनाज गिल तक ‘बिग बॉस 14’ में कभी सीनियर तो कभी गेस्‍ट के तौर पर नजर आ चुके हैं, लेकिन आसिम रियाज अभी तक शो में नहीं दिखे हैं। ऐसी चर्चा थी कि आसिम रियाज को मेकर्स से अप्रोच किया था, वहीं अब खुद आसिम रियाज ने पुष्‍ट‍ि की है कि उन्‍होंने ‘बिग बॉस-14’ का ऑफर ठुकरा दिया।

‘वह घर दिमाग पर असर छोड़ देता है’आसिम रियाज ने ‘बॉलिवुड बबल’ को दिए इंटरव्‍यू में इस बात का खुलासा किया है कि उन्‍हें ‘बिग बॉस 14’ में एंट्री का ऑफर मिला था। आसिम ने कहा, ‘हां, मुझे ऑफर मिला था। लेकिन बात यह थी कि मुझे घर में 140 दिन रहने पड़ते। यह लंबा समय था। मैं अपनी बात कहूं तो अभी-अभी बिग बॉस से रिकवर हुआ हूं। वह घर आपके दिमाग पर एक असर छोड़ देता है। आपको अचानक कई चीजें याद आती हैं और इसलिए मैं दोबारा उस घर में नहीं जान चाहता।’

‘आगे मौका मिला तो जरूर जाऊंगा’आसिम आगे कहते हैं, ‘मेरे लिए यह बिग बॉस के घर में दोबारा जाने का सही समय नहीं है। मुझे लगता है कि मैं अभी रिकवर हुआ हूं और मैं अपनी जिंदगी में बेहतर कर रहा हूं। हां, लेकिन यदि आगे मुझे मौका दिया जाता है तो मैं जरूर जाऊंगा। लेकिन जिस समय मुझे यह ऑफर मिला, ईमानदारी से कहूं तो मैं उसके लिए तैयार नहीं था।’

क्‍या हिमांशी और आसिम के बीच सब ठीक नहीं है?बता दें कि बीते कुछ दिनों से आसिम रियाज अपनी लव लाइफ को लेकर भी चर्चा में हैं। आसिम और हिमांशी खुराना के बीच सबकुछ ठीक नहीं है, ऐसी आशंका जाहिर की जा रही है। इसकी बड़ी वजह यह है कि दोनों सोशल मीडिया पर बिना एक-दूसरे का नाम लिए रहस्‍यमयी पोस्‍ट्स कर रहे हैं। दोनों के पोस्‍ट देखकर यही लगता है कि वो एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *