छाया विधायक पंकज शर्मा ने डायरिया पीड़ितों से की मुलाकात


रायपुर। रायपुर ग्रामीण विधानसभा के छाया विधायक पंकज शर्मा आज मेकाहारा एवं जिला अस्पताल पहुंचकर डायरिया से पीड़ित लोगों से मुलाकात की एवं स्थिति का जायजा लिया। उनके साथ सीनियर डॉक्टर राकेश गुप्ता एवं अरुण केडिया मौजूद थे। पिछले कुछ दिनों से ग्रामीण विधानसभा के अंतर्गत लाभांडी संकल्प सोसायटी एवं आसपास डायरिया का प्रकोप देखने को मिल रहा है। अब तक लगभग 100 से अधिक मरीज इससे पीड़ित हो चुके हैं। मरीजों को उपचार के लिए मेकाहारा एवं जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसमें बुजुर्ग के साथ-साथ बच्चे भी शामिल हैं।

पीड़ित मरीजों से मुलाकात करने पहुंचे पंकज शर्मा ने उन्हें हर संभव मदद पहुंचाने की बात कही और मौजूद डॉक्टर से अच्छा इलाज कर जल्द से जल्द मरीजों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान कराने निवेदन किया। उन्होंने उक्त क्षेत्र में डायरिया के प्रकोप को लेकर चिंता भी जाहिर की और प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि बीमारी के रोकथाम के लिए उचित प्रबंध कर मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया जाए।


इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्लॉक अध्यक्ष माधव साहू, पार्षद धनेश राजा बंजारे, एल्डरमैन पप्पू बंदे, अमजद, मनोहर रंगेल, बंधु जंघेल, निलेश सोनी, आशुतोष मिश्रा, बिरजू, तबरेज, अक्कु नाग, जित्तू भारती, विकास बंदे, सजमन बाघ एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *