अटल जी के गांव में सरकार के खिलाफ लोगों में इतना गुस्सा क्यों?

अनिल शर्मा, आगरा
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की शुक्रवार को 96वीं जयंती मनाई गई लेकिन उनका पैतृक गांव बटेश्वर आज भी विकास की बाट जोह रहा है। आगरा स्थित बटेश्वर और तहसील बाह को नया जिला बनाने की मांग के समर्थन में लोगों ने बाह, जैतपुर, जरार, पिनाहट भदरौली, बटेश्वर में बंद का आह्वान किया गया।

बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 96वीं जयंती पर उनके पैतृक गांव बटेश्वर में 14 करोड़ रुपये की विकास परियोजना शुरू करने की योजना बनाई थी। कहा गया था कि शुक्रवार को अटल के पैतृक गांव में विकास कार्यों की नींव रखी जाएगी।

कन्वेंशन सेंटर का होना है निर्माण
इसमें एक कन्वेंशन सेंटर का निर्माण उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण और यूपीएसआईडीसी द्वारा निर्मित किया जाएगा। इस केंद्र में पूर्व पीएम की विरासत को चित्रित करने की महत्वपूर्ण परियोजना पर कार्य किया जाना था। इस कन्वेंशन सेंटर का नाम ‘भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी संस्कृत संकल्प केंद्र’ प्रस्तावित था।

योगी सरकार ने स्थगित किया कार्यक्रम
साथ ही गांव में हाई मास्ट एलईडी लाइटें लगाई जाएंगी लेकिन स्थानीय लोगों की उम्मीदों को तब झटका लगा जब तीन चार दिन पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी की जयंती पर 25 दिसंबर को उनकी स्मृति में 14 करोड़ की लागत से शुरू होने वाले कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया। साथ ही कहा गया कि पूर्व प्रधानमंत्री की स्मृतियों को सहेजने का कार्य सरकार द्वारा जल्द ही पूरा किया जाएगा।

नाराज ग्रामीणों ने बुलाया बंद
शिलान्यास कार्यक्रम स्थगित होने की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग भड़क गए और उसके बाद कस्बा पिनाहट, बाह, जैतपुर, जरार, भदरौली बटेश्वर बाजार को विरोध स्वरूप बंद कराने के आह्वान में एकजुट हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *