रायपुर। कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट 20 अप्रैल को दोपहर 2.25 बजे इंडिगों की नियमित विमान सेवा द्वारा नई दिल्ली से रायपुर पहुंचेंगे। दोपहर 2.45 बजे रायपुर एयरपोर्ट से ग्राम मोहड़ वि.खं. डोंगरगांव, जिला राजनांदगांव के लिये रवाना होंगे। शाम 4.45 बजे ग्राम मोहड़ वि.खं. डोंगरगांव जिला राजनांदगांव पहुंचकर प्रियंका गांधी की चुनावी सभा के स्थल का निरीक्षण करेंगे। शाम 5.15 बजे ग्राम मोहड़ वि.खं. डोंगरगांव, जिला राजनांदगांव से ग्राम हथौद वि.खं. गुरूर जिला बालोद के लिये रवाना होंगे। रात्रि 7 बजे ग्राम हथौद वि.खं. गुरूर जिला बालोद पहुंचकर प्रियंका गांधी की चुनावी सभा के स्थल का निरीक्षण करेंगे।
सचिन पायलट का 20 को छत्तीसगढ़ दौरा
