रायपुर। रायपुर ग्रामीण विधानसभा में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं के विरोध में युवा कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीटी बजाकर प्रशासन और विधायक को घटनाओं से अवगत कराया और विधायक मोती लाल साहू का पुतला दहन किया।
रायपुर ग्रामीण विधानसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष तीरथ साहू ने कहा कि जब से भाजपा की सरकार आई है पूरे क्षेत्र में जमीन कब्जा, चाकूबाजी, चोरी, महिलाओं के साथ छेड़छाड़, चैन स्नैचिंग जैसी घटनाएं लगातार हो रही है, जिससे पूरे क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है। पुलिस प्रशासन और विधायक मोती लाल साहू शांत बैठे हुए हैं और अपराधियों के हौसले बुलंद है।
प्रदर्शन के दौरान पार्षद सहदेव व्यवहार, पार्षद प्रतिनिधि ऋषि बारले, युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव आस महोम्मद, विशाल कुकरेजा, गजेंद्र साहू, तीरथ यादव, चंदू साहू, सुरेश धीवर, सूर्यकांत निर्मलकर, समीर जांगड़े, संतोष तांडी, भारत छुरा, राहुल मिश्रा, गोकुल साहू, पुरषोत्तम साहू, कन्हैया यादव, बृजेश कोशारिया, सरफु खान, रामेश्वर साहू, लोकेश साहू, वरुण चटर्जी, ज्ञानेंद्र साहू, विक्की वाल्टर, तरुण साहू, प्रमोद ठाकुर, साहिल खान, आकाश गुप्ता, बिलाल खान, संतोष, मनीष विभार, सौरभ मेश्राम, रुबेंद्र उयके, सतीश साहू, सचिन गोस्वामी, तनिष्क मिश्रा, संत राम कोशरिया, बिरसिंग यादव, सुरेश धीवर, मोहन साहू, नम्मू निषाद, सागर बाघमारे, रोहित तांडी एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।