हिन्दू समाज पर अभद्र टिप्पणी करने वालों पर कार्यवाही के लिए सौंपा गया ज्ञापन

रायपुर। लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद सोशल मीडिया पर हिन्दू मतदाताओं पर भाजपा के पक्ष में मतदान न करने का आरोप लगाकर अभद्र टिप्पणियां की जा रही है। हिन्दू धर्म के खिलाफ घृणा फैलाने को लेकर रायपुर ग्रामीण विधानसभा के उरला थाना में ज्ञापन सौंपा गया और मामला दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की गई। तीरथ साहू के साथ बड़ी संख्या में लोग जय जय श्रीराम और जय जय हिन्दू का नारा लगाते पुलिस थाना पहुंचे।

तीरथ साहू ने बताया कि मतदान हर नागरिक का संवैधानिक अधिकार है और मतदाता अपनी स्वेच्छा से किसी को भी मत देने के लिए स्वतंत्र है। लेकिन भाजपा और उसके कार्यकर्ता धर्म का लाभ लेना चाहते हैं। लोकसभा चुनाव में भाजपा बहुमत के आंकड़े से दूर रही है और चुनाव परिणाम से निराश भाजपा कार्यकर्ता हिन्दू मतदाताओं को लेकर अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणियां सोशल मीडिया पर कर रहे हैं। सनातन संस्कृति एवं हिन्दू धर्म के खिलाफ षडयंत्र रचकर अभद्र शब्दों के साथ मैसेज प्रसारित कर भावनाओं को आहत किया जा रहा है। हिन्दू धर्म व धर्मावलंबियों की आस्था को ठेस पहुंचाने वालों पर मामला दर्ज कर कठोर कार्यवाही होनी चाहिए। अन्यथा हिन्दू समाज द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।

इस दौरान मुख्य रूप से पार्षद रितेश सिंह, बैसाखू सागर, रूपेश वर्मा, पूर्व पार्षद मुकेश तिवारी, पूर्व पार्षद प्रीत राम साहू, राकेश यादव, सौरभ सिंह, जीत निर्मलकर, रायपुर ग्रामीण विधानसभा युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष अरविंद सिंह, पवन सिंह, गोल्डी सिंह, छाया पार्षद रोशन यादव, भूपेंद्र साहू, नग सेन, प्रकाश उपाध्याय, भूपेंद्र साहू, पोखराज भार्गव, मोहन बंजारे, ज्वाला गोस्वामी, जयराम साहू, केशव सिन्हा, राजेंद्र मिश्रा, तोमेश गायकवाड़, विशाल पांडे सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और नागरिक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *