रायपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह को ज्ञापन देकर शहर में कानून व्यवस्था मजबूत करने की मांग की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने विश्वास दिलाया कि अपराध की जड़ नशे के खिलाफ कार्रवाई के साथ अब अड्डेबाजों से सख्ती से निपटने कार्रवाई की जाएगी, किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।
राजधानी में अपराधी बेखौफ – कन्हैया अग्रवाल
कन्हैया अग्रवाल ने कहा कि भाठागांव में बस्तर से आए छात्र की बेदर्दी से हत्या की खबरों की स्याही सुखी भी नहीं थी शैलेंद्र नगर में कारोबारी के घर घुसकर हमले का मामला सामने आ गया। हर दिन मीडिया में चोरी, लूट, नकबजनी, हत्या का प्रयास, हत्या, बलात्कार की खबरें शहर की जनता को झकझोर रही है। ऐसा प्रतीत होता है, कि अपराधियों को संगठित रूप से संरक्षण दिया जा रहा है और अपराधी बेखौफ हो गए हैं। पुलिस का व्यवहार नागरिकों के साथ मित्र की तरह होना चाहिए लेकिन इसका उल्टा हो रहा है। हमने बनाया है हम ही सवारेंगे का नारा देने वाली सरकार किसको संवारने में लगी है यह चिंतन का विषय है।
ज्ञापन देने गए प्रतिनिधि मंडल में कन्हैया अग्रवाल, सुरेश बाफना, संतोष बाघमार, शरद गुप्ता, मुकुंद कागदेलवार ,मनोज पाल, पिंटू बैद, राजेश त्रिवेदी, नागेंद्र वोरा शामिल थे ।