भाठागांव की शराब दुकानें और चखना सेंटर बंद करने जनदर्शन में कलेक्टर को कन्हैया अग्रवाल ने सौंपा ज्ञापन


रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की भाठागांव बस्ती में स्वामी आत्मानंद स्कूल के पास और भक्त माता कर्मा वार्ड में वालफोर्ट सिटी के पास मुख्य मार्ग में शराब दुकान के साथ चखना सेंटर खोले गए हैं। डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड एवं भक्त माता कर्मा वार्ड में स्थित देशी विदेशी शराब दुकान को लेकर क्षेत्र आम नागरिक परेशान हैं और विरोध हो रहा है। सत्यमेव जयते फाउंडेशन के द्वारा जनदर्शन में कलेक्टर गौरव सिंह को ज्ञापन सौंपा गया।


सत्यमेव जयते फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष कन्हैया अग्रवाल ने बताया कि उपरोक्त शराब दुकानों और चखना सेंटर के कारण आसपास का पूरा वातावरण अशांत हो गया है। रिंग रोड किनारे सर्विस रोड पूरी तरह से शाम के समय जाम रहने लगी है। शराब दुकान से लगकर सोनकर पारा,आनंद नगर, ब्रह्मदेव कॉलोनी, दंतेश्वरी मंदिर, वॉलफोर्ट सिटी, आस्क सिटी, साहू पारा, बृज विहार कॉलोनी, बीएसयूपी कालोनी, स्वामी आत्मानंद स्कूल सहित दर्जनों कालोनियां और अन्य बस्तियां है। सड़क में गुजरते समय क्षेत्र के नागरिक खासतौर पर महिलाएं भयभीत रहती हैं।
क्षेत्र में मारपीट, गाली गलौच और चाकूबाजी की घटना आम बात हो गई है। इन दोनों दुकानों को हटाने के लिए पूर्व में भी क्षेत्र के नागरिकों के साथ धरना प्रदर्शन आंदोलन किया जा चुका है ।
क्षेत्रीय नागरिकों की भावनाओं के अनुरूप एवं नेशनल हाईवे के निर्णय अनुसार शराब दुकान तत्काल प्रभाव से बंद करने का निर्णय किया जाए। प्रदेश सरकार शराबबंदी के लिए शराब दुकानों की संख्या कम करना चाह रही है, लेकिन आबकारी विभाग का सरकार की भावना के विपरीत निर्णय लेना चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि एक महीने के अंदर इस संबंध में आवश्यक निर्णय नहीं लिया गया, तो क्षेत्र के नागरिकों के साथ चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *