खेती में बदलाव का जो मुश्किल काम अजेंडे पर आया है, उसके फिर छिटक जाने का खतरा है बड़ा नुकसान करा देंगी छोटी गलतफहमियां हाइलाइट: सरकार ने सहानुभूति के साथ प्रतिक्रिया दी और बातचीत की पेशकश की। लेकिन विपक्ष द्वारा किसानों को दी गलत जानकारियों ने अनुचित मांगों को जन्म दिया है वरुण गांधी राजधानी दिल्ली के हरियाणा से लगते 5 प्रमुख सीमा क्षेत्रों में धरना देकर लगभग 3,00,000 किसानों ने दिल्ली की घेराबंदी कर दी है।