रायपुर। सीएसआईडीसी के द्वारा रेट कॉन्ट्रैक्ट को समाप्त कर जेम पोर्टल से खरीदी करने संबंधी आदेश को वापस लेने की मांग को लेकर उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन को ज्ञापन सौंपा गया। उद्योग मंत्री से लघु उद्योगों व श्रमिकों के हित में इस निर्णय को वापस लेने की मांग की गई।
प्रदेश कांग्रेस महामंत्री कन्हैया अग्रवाल ने बताया सीएसआईडीसी के द्वारा रेट कॉन्ट्रैक्ट को समाप्त कर जेम पोर्टल से खरीदी करने का निर्णय लिया गया है। इस फैसले से प्रदेश के लघु उद्योग व एमएसएमई युनिट को खतरा है, जिससे बड़ी संख्या में मजदूर बेरोजगार हो सकते हैं। सरकार को व्यापार जगत व मजदूरों के हित में तुरंत इस निर्णय को वापस लेना चाहिए।