मेडिकल फ्रेंचायसी का झांसा देकर लाखों की ठगी का आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। पुलिस ने मेडिकल फ्रेंचायसी का झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी सुरेश कुंती सिंह ने आमासिवनी पंडरी निवासी राजन असपिलिया को अपना शिकार बनाया था। आरोपी यूट्यूब पर विज्ञापन देकर लोगों को अपने जाल में फंसाता था। उसने राजन को मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव फ्रेंचायसी खोलने का झांसा देकर 14.50 लाख रुपये ठगे।


रेंज सायबर थाना रायपुर ने अपराध क्रमांक 02/24 धारा 420, 34 भादवि. के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस महानिरीक्षक रायपुर के निर्देशानुसार सायबर थाना की टीम ने आरोपी की तलाश शुरू की। मोबाइल नंबरों और बैंक खातों के तकनीकी विश्लेषण के बाद, सुरेश को दिल्ली में लोकेट किया गया। टीम ने दिल्ली पहुंचकर सुरेश को गिरफ्तार कर लिया।

अतिरिक्त मामले
सुरेश कुंती सिंह के विरुद्ध रांची (झारखंड) में भी ठगी का मामला दर्ज है और दिल्ली में भी शिकायत दर्ज है। प्रकरण में एक अन्य आरोपी अभी भी फरार है, जिनकी तलाश जारी है।

आरोपी का विवरण
गिरफ्तार आरोपी सुरेश कुंती सिंह उर्फ सुरेश कुमार सिंह पिता स्व. राम सजीवन सिंह, उम्र 45 साल, निवासी मकान नंबर 59 सी, धवलगिरी अपार्टमेंट, सेक्टर 11, नोएडा, थाना नोएडा सेक्टर 49, जिला गौतमबुद्ध नगर (उत्तर प्रदेश)। वर्तमान पता – ए ए 157, प्रथम तल, विकास मार्ग, शकरपुर, लक्ष्मीनगर, दिल्ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *