रायपुर। शिशु शिक्षा केंद्र अंग्रेजी माध्यम शाला बुढ़ापारा में गुरु पूर्णिमा उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर शाला के बच्चों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। इस दौरान राखी व्यास, ज्योति बोटकेवार, किरण शर्मा, आशा नायडू, सोमा घोष, ममता भास्कर, लिपिका यदु, सुशीला यदु, शंभू जाल, बबलू आदि उपस्थित थे ।
शाला के प्राचार्य योगेश तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम का आरंभ मां सरस्वती और भगवान वेदव्यास के मंत्रोच्चार पूजन एवं सरस्वती वंदना से किया गया। बच्चों ने गुरु की महिमा पर प्रकाश डालते हुए सभी शिक्षिकाओं को शाल श्री फल भेट किया। इसके पश्चात छात्र छात्राओं के द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया।