रायपुर। अखंड ब्राह्मण समाज सेवा समिति की मासिक बैठक प्रदेश कार्यालय में संपन्न हुई। प्रदेश अध्यक्ष योगेश तिवारी की अनुसंशा एवं नारीशक्ति प्रकोष्ठ प्रदेश संगठन सचिव सुनीता तिवारी व सविता शर्मा के अनुमोदन पश्चात् प्रदेश प्रमुख चित्रा तिवारी ने मल्लिका मिश्रा को नारीशक्ति प्रकोष्ठ रायपुर जिला अध्यक्ष मनोनित किया।
प्रदेश अध्यक्ष योगेश तिवारी ने संगठन द्वारा आगामी आयोजित कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उपस्थित सभी सदस्यों ने संगठन द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह के पश्चात् श्रावण मास में वृक्षारोपण एवं रक्षाबंधन उत्सव समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया है। बैठक में सविता शर्मा, सुनीता तिवारी, सुधीर तिवारी, अवधेश धर दीवान, मल्लिका मिश्रा, सुभद्रा तिवारी, पायल शर्मा अविनाश मिश्रा आदि उपस्थित थे ।