पुलिस अधिकारियों को मिलेगा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अपराधों की प्रभावी जांच का प्रशिक्षण, पुलिस का 3 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू




रायपुर। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों (LWE) में अपराधों की प्रभावी जांच और नक्सलियों के वित्तपोषण के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ पुलिस और एनआईए मुख्यालय, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में 3 दिवसीय Capacity Building Training Programme का आयोजन किया गया है। यह कार्यक्रम रायपुर के सिविल लाइंस स्थित न्यू सर्किट हाउस के कॉन्फ्रेंस हॉल में 24 से 26 सितंबर तक चल रहा है।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से 200 से अधिक उप-निरीक्षक से लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी, राज्य अन्वेषण एजेंसी (SIA) के अधिकारी, और छत्तीसगढ़ राज्य के पुलिस अधीक्षक एवं अधिकारीगण वर्चुअल माध्यम से जुड़े।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के मामलों की जांच में गुणवत्ता सुधार और विधि विरुद्ध क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1967 (UAPA) के तहत हो रही जांच की प्रभावशीलता बढ़ाना है। पुलिस अधिकारियों को UAPA के तहत विवेचना, संभावित त्रुटियों, दोषसिद्धि के प्रयासों, और जांच की गुणवत्ता में सुधार हेतु आवश्यक कदमों पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया।

कार्यक्रम में रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष सिंह और एनआईए मुख्यालय, नई दिल्ली के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम से छत्तीसगढ़ पुलिस की जांच क्षमताओं में महत्वपूर्ण सुधार की उम्मीद की जा रही है, खासकर नक्सल प्रभावित मामलों में।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *