एयर फोर्स ने मिग-29 की तस्वीर पर कैप्शन लिखने को कहा, मिल रहे शानदार जवाब, आप भी करें ट्राइ

नई दिल्ली
इंडियन एयर फोर्स ने शनिवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक मिग-29 की उड़ान भरते तस्वीर को ट्वीट कर यूजर्स ने उसके लिए कैप्शन देने को कहा। जवाब में यूजर्स ने एक से बढ़कर एक कैप्शन दिए। किसी ने लिखा कि इंडियन एयर फोर्स के नाम से बड़ा कैप्शन क्या होगा तो किसी ने लिखा बाज- द किंग ऑफ इंडियन एयरस्पेस। एयर फोर्स ने बेस्ट कैप्शन देने वाले ट्वीट को सोमवार को रीट्वीट करने का वादा किया है।

मिग-29 की इस तस्वीर को विंग कमांडर इंद्रनील नंदी ने उतारी है। एयर फोर्स के ट्वीट पर यूजर्स के कुछ काफी दिलचस्प कैप्शन आए हैं। आप भी इस शानदार तस्वीर के लिए कोई जानदार कैप्शन लिख सकते हैं।

प्रद्युम्न नाम के यूजर ने लिखा, ‘आपके कैप्शन से बेहतर कौन सा कैप्शन होगा? ‘नभः स्पृशं दीप्तम्’।’ दरअसल, यानी इंडियन एयर फोर्स का ध्येय वाक्य भी है।

डिफेंस डिकोड नाम के यूजर ने लिखा, ‘मेरे ऑगमेंटरों की गर्जना दुश्मनों में डर पैदा करने के लिए काफी है।’

एक अन्य ट्विटर यूजर ने कैप्शन दिया, ‘हमें पाने के लिए आपको अच्छा होना पड़ेगा। हमें पकड़ने के लिए आपको तेज होना पड़ेगा लेकिन हमें पछाड़ने के लिए….आप मजाक कर रहे हैं।’

मैवरिक भारत नाम के ट्विटर यूजर ने कैप्शन दिया, ‘बाज: द किंग ऑफ इंडियन एयरस्पेस..’

ट्विटर यूजर तस्वीर पर अपनी तरफ से एक से बढ़कर एक रोचक कैप्शन दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *