ब्राह्मण समाज के युवक युवती परिचय सम्मेलन को लेकर बैठक संपन्न


रायपुर। अखंड ब्राह्मण समाज सेवा समिति की बैठक जिला अध्यक्षा श्रीमती उमा तिवारी के अध्यक्षता में संपन्न हुई। संगठन द्वारा 12 जनवरी 2025 को विप्र भवन समता कॉलोनी रायपुर छग में युवक युवती, कात्यायनी एवं परित्यकता पुनर्विवाह परिचय सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया।

प्रदेश अध्यक्ष योगेश तिवारी ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि समाज के अविवाहित युवक-युवती एवं विधवा-विधुर तथा परित्यकता को सम्मेलन में सम्मिलित होने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा अधिक जानकारी हेतु 9827110021 पर संपर्क कर सकते है। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु कार्यकर्ताओं को अलग अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है। रजिस्ट्रेशन ऑन स्पॉट भी होगा इसके लिए 6 काउंटर बनेगा। विवाह योग्य बच्चे अपने अभिभावक के साथ कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। चर्चा हेतु काउंसलर एवं काउंसलिंग रूम तथा कुंडली मिलन हेतु ज्योतिष उपलब्ध रहेगा।

उपरोक्त बैठक में डॉक्टर एस के शर्मा, सुनीता तिवारी, उमा तिवारी, मल्लिका मिश्रा, सविता शर्मा, साधना शुक्ला, श्वेता मिश्रा, मनोरमा शर्मा, राजकुमार व्यास, अमित मिश्रा, प्रदीप मिश्रा, सुभद्रा तिवारी, अवधेश धर दीवान, प्रतीक तिवारी, नेहा तिवारी, जितेंद्र पांडेय, अविनाश मिश्रा, ज्ञानेंद्र शर्मा, विकास ओझा, मनोज पांडेय, स्वीटी शर्मा आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *