स्वामी विवेकानंद सदर बाजार वार्ड से अशरफ हुसैन ने कांग्रेस से पेश की दावेदारी

रायपुर। नगर निगम चुनाव का ऐलान हो चुका है। चुनाव में पार्षद उम्मीदवारों के आरक्षण की प्रक्रिया भी हो गई है और राजनीतिक दलों द्वारा उम्मीदवारों के नाम की घोषणा का इंतजार है। सभी दलों के दफ्तरों और आला नेताओं के पास चुनाव लड़ने इच्छुक अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं।

राजधानी के स्वामी विवेकानंद सदर बाजार वार्ड क्रमांक 44 से अशरफ हुसैन ने कांग्रेस पार्टी से पार्षद उम्मीदवार के लिए दावेदारी पेश की है। अशरफ हुसैन वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस कमेटी में सचिव नियुक्त है। वह वार्ड में कांग्रेस कार्यकर्ता के रुप में सक्रिय रहते हैं और उन्होंने लंबे समय तक युवक कांग्रेस में प्रभारी महामंत्री का कार्यभार संभाला है। वार्ड में युवा और ऊर्जावान कांग्रेस कार्यकर्ता अशरफ हुसैन कांग्रेस से एक मजबूत दावेदार हैं। उनकी वार्ड के साथ ही कांग्रेस के आला नेताओं में बेहतर छवि है।

अशरफ हुसैन ने कहा मैंने कांग्रेस पार्टी में पार्षद उम्मीदवार के लिए दावेदारी पेश की है। हमेशा पार्टी के दिशा निर्देश पर जनहित के लिए चलता रहा हूं। पार्टी का आदेश मिलेगा, तो चुनाव लड़कर निश्चित ही इस वार्ड में कांग्रेस को जीत दिलाना है। वार्ड मेरे लिए मेरा परिवार है और सभी नागरिकों का मुझे हमेशा सहयोग मिलता रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *