बुढ़ातालाब चौपाटी निर्माण के खिलाफ एकजुट हुए नागरिक, विरोध दर्ज कर निकाली रैली

रायपुर । दानी गर्ल्स स्कूल डिग्री गर्ल्स कॉलेज मार्ग में बनाई जा रही चौपाटी का कई सालों से यहां के नागरिक एवं एनजीओ विरोध करते आए हैं। 31 मार्च सोमवार के दिन दानी गर्ल्स स्कूल गेट के सामने भारी संख्या में एकत्रित होकर एक बार फिर यहां के लोगों ने अपना विरोध दर्ज किया एवं रैली निकाली।

सत्यमेव जयते फाउंडेशन के प्रदेश संयोजक कन्हैया अग्रवाल ने कहा महापौर मीनल चौबे द्वारा काम बंद करने के आदेश दिए गए थे, परंतु बड़े लोगों के संरक्षण में चौपाटी निर्माण लगातार जारी है।

वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अजीत आनंद डिगवेकर ने चौपाटी बनाए जाने से तालाब, वेटलैंड एवं पर्यावरण को होने वाले नुकसान पर प्रकाश डाला।

बुढ़ापारा के वरिष्ठ नागरिक दीपक शर्मा ने चौपाटी की छत से दानी गर्ल्स स्कूल के बाथरूम एवं हॉस्टल नजर आने से बहन बेटियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े किए।

वरिष्ठ नागरिक चंद्रशेखर गायकवाड ने जरूरत होने पर यह लड़ाई कोर्ट तक ले जाने की बात कही।

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अनुभव चरण शुक्ल ने नागरिकों को पर्यावरण सुरक्षा का अपना मूल कर्तव्य याद दिलाया।

ग्रीन आर्मी रायपुर अध्यक्ष गुरमीत टुटेजा ने विकास एवं पर्यावरण संरक्षण के संतुलन पर जोर दिया।

इस मौके पर सत्यमेव जयते फाउंडेशन, हर की पौड़ी ग्रुप, पूर्व सभापति प्रमोद दुबे, छाया पार्षद राहुल तिवारी, मोहन वरलियानी, सुनील बंसल, आकांक्षा शुक्ला, गोलू नायक, संयम अग्रवाल, शरद गुप्ता, मनोज पाल, शंकर सिंह, सुशील बरोरे, प्रतीक तिवारी, सागर वाकडे, अभिषेक कसार, राजेंद्र जैन, सुरेश बाफना एवं स्थानीय निवासी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *