पत्नी ने किया अकेले में मिलने से इनकार, जेल में बंद पति ने काटा अपना प्राइवेट पार्ट

मैड्रिड
स्पेन में एक कैदी ने पत्नी के मिलने से इनकार करने के बाद अपने को काट दिया। आनन-फानन में उस कैदी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जेल अधिकारियों के अनुसार, शरीर से ज्यादा मात्रा में खून के रिसाव से कैदी की हालत नाजुक बनी हुई है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में कैदी को मानसिक रोगी बताया गया है।

पत्नी के अकेले में न मिलने से गुस्सा था कैदी
रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना क्रिसमस के एक दिन पहले दक्षिण-पश्चिम स्पेन में कैडिज के पास प्यूर्टो डी सांता मारिया में स्थित जेल में हुई। जेल कर्मचारियों ने बताया कि कैदी की पत्नी से () के लिए बार बार कह रहा था। जब उसकी पत्नी ने कैदी की मांग को ठुकरा दिया तो उसने गुस्से में अपने प्राइवेट पार्ट को काट डाला।

धातु के छोटे टुकड़े से बनाया धारदार हथियार
बताया जा रहा है कि इस घटना को अंजाम देने के लिए कैदी ने प्लास्टिक के एक टुकड़े को धारदार धातु के छोटे टुकड़े से जोड़कर चाकू बनाया। जिसके बाद सभी पहरेदारों के चले जाने के बाद उसने इस भयावह घटना को अंजाम दिया। जब जेल कर्मचारियों की नजर उसपर पड़ी, तबतक उसके शरीर से काफी मात्रा में खून बह चुका था। कैदी को तुरंत जेल में बने अस्पताल लाया गया, जहां से उसे शहर के बड़े अस्पताल को रेफर कर दिया गया।

क्या होता है वैवाहिक मुलाकात
वैवाहिक मुलाकात (Conjugal Visits) में कैदियों को अपनी पत्नियों के साथ कुछ घंटे अकेले में मिलने की छूट दी जाती है। जिस कारण जेल अधिकारियों की आंख के नीचे कैदियों की पत्नियां कई बार गर्भवती भी हो जाती हैं। यह सुविधा अक्सर अच्चे आचरण वाले कैदियों को ही दी जाती हैं। यूरोप के कई देशों में कैदियों को वैवाहिक मुलाकात की इजाजत दी जाती है। जिसेक कारण कैदी जेल में रहते हुए पिता बन जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *