US में कोरोना से तीन लाख से ज्यादा की मौत…और गोल्फ खेलकर क्रिसमस की छुट्टियां मना रहे ट्रंप

फ्लोरिडा
अमेरिका में कोरोना वायरस का वैक्सीनेशन शुरू होने के वाबजूद इस घातक महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। दुनियाभर में कोरोना के मामलों पर नजर रखने वाली वेबसाइट वर्ल्डोमीटक के अनुसार, अमेरिका में अबतक कुल 338,263 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, राष्ट्रपति लॉकडाउन की आशंका और कोरोना राहत पैकेज पर कोई फैसला नहीं होने के बीच फ्लोरिडा के पाम बीच पर बने अपने फार्म हाउस में चले गए हैं।

गोल्फ खेलकर छुट्टियां मना रहे ट्रंप
राष्ट्रपति ट्रंप ने क्रिसमस का दिन फ्लोरिडा में गोल्फ खेलकर बिताया। छुट्टियों के लिए ट्रंप पाम बीच के अपने मार-ए-लागो क्लब में ठहरे हुए हैं। उधर वाइट हाउस ने भी राष्ट्रपति ट्रंप के कार्यक्रम का विवरण साझा करने से इनकार कर दिया है। हालांकि ट्रंप ने अपने करीबी सहयोगी व दक्षिण कैरोलिना के सीनेटर लिंडसे ग्राहम के साथ शुक्रवार को गोल्फ खेला। के प्रवक्ता जुड डीरे ने कहा कि ट्रंप को शुक्रवार सुबह में नशविले शहर में विस्फोट के बारे में बताया गया।

ट्रंप ने कोरोना राहत विधेयक पर साइन करने से किया इनकार
कोविड-19 राहत कार्य और इसके लिए सरकारी धन जारी करने संबंधी एक विधेयक बृहस्पतिवार की रात फ्लोरिडा पहुंचा, लेकिन ट्रंप ने उस विधेयक पर हस्ताक्षर नहीं किये हैं ऐसे में लाखों अमेरिकियों को राहत राशि से वंचित रहना पड़ सकता है। उनका मानना है कि ज्यादातर अमेरिकियों के लिए 600 डॉलर की सहायता काफी नहीं है और उन्होंने संसद से इस राशि को बढ़ाकर 2,000 अमेरिकी डॉलर करने के लिए कहा था।

ट्रंप की पार्टी ही उनके प्रस्ताव के खिलाफ
ट्रप के इस प्रस्ताव को उनकी ही पार्टी के सांसदों ने खारिज कर दिया था। जिसके बाद से ट्रंप ने इस बिल पर हस्ताक्षर किए जाने से इनकार कर दिया। प का प्रस्ताव ठुकराए जाने से अमेरिका में नागरिकों को दिये जाने वाले बेरोजगारी लाभ, सामाजिक सुरक्षा और अन्य आपातकालीन मदद पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं, जिसके चलते अमेरिका में सोमवार मध्यरात्रि से सरकारी कामकाज बंद होने संभावना पैदा हो गई है।

क्या बोले रिपब्लिकन सांसद
रिपब्लिकन सांसद तथा सत्तापक्ष के नेता स्टेनी होयर ने कहा कि हम सरकारी कामकाज बंद होने नहीं देना चाहते और न ही हम अमेरिकी नागरिकों को अंधेरे में छोड़ना चाहते। वहीं, मिसूरी से रिपब्लिकन सांसद रॉय ब्लंट ने बृहस्पतिवार को कहा था कि राष्ट्रपति के लिये बेहतर यही होगा कि वह इस विधेयक पर हस्ताक्षर कर दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *