चायकाल तक भारत 189/5
चायकाल तक भारत 189/5, अजिंक्य रहाणे 53 और रविंद्र जडेजा 4 रन बनाकर खेल रहे हैं… मेलबर्न में फिलहाल बारिश भी शुरू हो गई है।
अजिंक्य रहाणे का पचासा
अजिंक्य रहाणे ने मिशेल स्टार्क पर लगाए गए चौके के साथ 110 गेंदों में पूरा किया पचासा। उन्होंने यह आंकड़ा 62वें ओवर में पार किया।
ऋषभ पंत 29 रन पर आउट
ऋषभ पंत (29) को मिशेल स्टार्क ने टिम पेन के हाथों कराया कैच आउट, भारतीय टीम को लगा 5वां झटका। पंत ने 40 गेंदों का सामना किया और 3 चोके जड़े। स्कोर 173/5
भारत के 150 रन पूरे
52.3 ओवरों में ऋषभ पंत के चौके के साथ भारत के 150 रन पूरे हुए। पंत 24 और अजिंक्य रहाणे 34 रन बनाकर खेल रहे हैं।
हनुमा को लियोन ने किया आउट
हनुमा विहारी (21) को नाथन लियोन ने स्टीव स्मिथ के हाथों कराया कैच आउट, भारत को चौथा झटका। हनुमा ने 66 गेंदों में दो चौके लगाए। स्कोर 116/4
लंच तक भारत 90/3
दूसरे दिन लंच तक भारतीय टीम ने 37 ओवर में 3 विकेट खोकर 90 रन बना लिए हैं। फिलहाल अजिंक्य रहाणे (10*) और हनुमा विहारी (13*) क्रीज पर हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी पहली पारी के आधार पर 105 रन आगे है।
खास नहीं कर सके पुजारा, भारत को तीसरा झटकाचेतेश्वर पुजारा कुछ खास नहीं कर सके और 17 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार बने। पुजारा ने 70 गेंदों का सामना किया और एक चौका लगाया। भारत को तीसरा झटका 64 के टीम स्कोर पर लगा।
फिफ्टी से चूके गिल, भारत का दूसरा विकेट गिराशुभमन गिल अपनी पहली टेस्ट फिफ्टी से चूक गए और पैट कमिंस ने उन्हें 45 के निजी स्कोर पर पविलियन भेज दिया। टिम पेन ने उन्हें लपका। भारत का दूसरा विकेट 61 के टीम स्कोर पर गिरा। गिल ने 65 गेंदों की अपनी पारी में 8 चौके लगाए।
भारत की फिफ्टी पूरीभारतीय टीम के 50 रन 14.4 ओवर में पूरे। पुजारा ने जोश हेजलवुड की गेंद पर दौड़कर 3 रन पूरे किए और टीम का स्कोर एक विकेट पर 50 रन पहुंचाया। शुभमन गिल 39 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
गिल और पुजारा उतरे
पहले दिन के नाबाद बल्लेबाज शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा बल्लेबाजी को उतरे। गिल 28 और पुजारा 7 रन बनाकर पहले दिन नाबाद लौटे थे। दिन का पहला ओवर पैट कमिंस कर रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और उसकी पहली पारी पहले ही दिन 195 रन पर सिमट गई। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक टीम इंडिया ने पहली पारी में एक विकेट खोकर 36 रन बना लिए।
भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कमाल का प्रदर्शन किया और दोनों ने कुल 7 विकेट झटके। बुमराह ने जहां 56 रन देकर चार विकेट चटकाए तो वहीं, रविचंद्रन अश्विन ने 25 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए। डेब्यू टेस्ट खेल रहे पेसर मोहम्मद सिराज ने 40 रन देकर दो विकेट झटके।
की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कप्तानी अजिंक्य रहाणे संभाल रहे हैं। विराट पैटरनिटी लीव पर स्वदेश रवाना हो गए हैं। भारतीय टीम को एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में तीसरे ही दिन 8 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी।