बॉक्सिंग डे टेस्ट: मिशेल स्टार्क ने पंत को बनाया 250वां शिकार, रेकॉर्ड बुक में दर्ज कराया नाम

मेलबर्नऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ( 250th Test wicket) ने रविवार को टेस्ट क्रिकेट में अपने 250 विकेट पूरे कर लिए हैं। स्टार्क ने यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर भारत के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में ऋषभ पंत को आउट कर यह मुकाम हासिल किया। स्टार्क ने अपने करियर के 59वें टेस्ट मैच में इतने विकेट पूरे किए हैं। इस दौरान उन्होंने दो अहम रेकॉर्ड लिस्ट में अपना दर्ज कराया है।

स्टार्क सबसे कम गेंदों में 250 विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हैं, जबकि ऐसा करने वाले ओवरऑल दुनिया के छठे तेज गेंदबाज हैं। यही नहीं, स्टार्क के इस विकेट के हिस्सेदार यानी कैच लपकने वाले विकेटकीपर टिम पेन (Tim Paine’s 150th Test dismissal) ने अपना 150वां टेस्ट शिकार भी किया। वह ऐसा करने वाले दुनिया के सबसे तेज विकेटकीपर हैं। उन्होंने महज 33 मैचों में 150 विकेट का आंकड़ा छुआ।

सबसे कम गेंदों में 250 विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज

  • 11976 गेंद: मिशेल स्टार्क
  • 12578: मिशेल जॉनसन
  • 12722: डेनिस लिली
  • 12961: ब्रेट ली
  • 13015: ग्लेन मैक्ग्रा

ये हैं ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल बॉलरउल्लेखनीय है कि स्टार्क ने शनिवार को मयंक अग्रवाल को बिना खाता खोले पविलियन भेजा था और इसी के साथ उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के रिची बेनो को पीछे किया था जिनके नाम टेस्ट में 248 विकेट हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में शेन वॉर्न का नाम सबसे ऊपर हैं।

उनके नाम टेस्ट में 708 विकेट हैं। उनके बाद ग्लैन मैक्ग्रा (563 विकेट), नाथन लियोन (392 विकेट, लॉयन अभी भी खेल रहे हैं), डेनिस लिली (355 विकेट), मिशेल जॉनसन (313 विकेट), ब्रेट ली (310 विकेट), क्रैग मैक्डरमोट (291 विकेट) और जेसन गिलेस्पी (259) स्टार्क से आगे हैं।

स्टार्क का ऐसा रहा है करियर

  • पहला विकेट: ब्रेंडन मैकलम
  • 50th विकेट: सुरेश रैना
  • 100th विकेट: कुशल मेंडिस
  • 150th विकेट: डेविड मलान
  • 200th विकेट: सुरंगा लकमल
  • 250th विकेट: ऋषभ पंत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *