Syed Mustaq Ali Trophy: दिल्ली की ओर से खेलेंगे ईशांत शर्मा और शिखर धवन, 42 खिलाड़ियों का हुआ चयन

नयी दिल्ली
भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी के लिये तैयार हैं जिससे उन्हें दिल्ली की मुश्ताक अली ट्राफी टीम में शामिल किया गया जिसकी अगुआई सीनियर सलामी बल्लेबाज करेंगे।

सभी मैचों में नहीं खेलेंगे ईशांत ईशांत इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान लगी चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया दौरे में नहीं खेल सके। पता चला है कि ईशांत सभी मैचों के लिये उपलब्ध नहीं हो पायेंगे। धवन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 श्रृंखला में खेले थे और उन्होंने दूसरे मैच में अर्धशतक भी जड़ा था।

42 खिलाड़ियों का चयनचयन पैनल ने 42 सदस्यीय विशाल टीम का चयन किया है जिसमें अंडर-19 विश्व कप विजेता कप्तान उन्मुक्त चंद, नीतिश राणा, पवन सुयाल और मनन शर्मा शामिल हैं। पैनल ने शुक्रवार को बैठक में टीम का चयन किया और सभी खिलाड़ियों से मुख्य कोच राजकुमार शर्मा और कोच गुरशरण सिंह को रिपोर्ट करने को कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *