से शादी करके उनके शौहर मौलाना भी मीडिया की लाइम लाइट में आ गए हैं। सना के जिंदगी में आने के बाद वह सोशल मीडिया पर ऐक्टिव हुए। उनका पहला पोस्ट सना के साथ शादी के बाद का ही था। अब उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी एक तस्वीर ध्यान खींच रही है। इसके साथ अनस ने एक इंस्पिरेशनल मेसेज भी लिखा है।
अनस ने किया सीख देने वाला कैप्शन
अनस और सना हाल ही में हनीमून के लिए कश्मीर गए थे। यह तस्वीर वहीं की है। फोटो सना ने क्लिक की है। इससे साथ कैप्शन है, किसी के गुनाह या बुराई देखो तो अपनी आंखों पर पर्दा डाल दो, उनकी इस्लाह के लिए दुआ कर। दुनिया में लोगों के गुनाहों पे पर्दा डाला करो ताकि कयामत में अल्लाह तुम्हारे गुनाहो पे डाले। आमीन। अनस के इस पोस्ट पर सना का कॉमेंट है, बेशक।
बेमेल जोड़ी कहकर ट्रोल करते हैं लोग
शोबिज छोड़कर मुफ्ती से शादी करने पर सना खान को सोशल मीडिया पर लोग ट्रोल भी कर रहे हैं। इस पर उनके शौहर अनस ने कहा था, लोग आज भी मुझसे पूछते हैं कि हिरोइन ने तुमसे शादी कैसे कर ली। यह उनकी सोच को दर्शाता है। वहीं सना खान ने कहा था कि अनस जैसा शौहर पाने के लिए उन्होंने कई साल दुआ की है।