'शोले' की शूटिंग के दौरान धर्मेंद्र ने चला दी थी असली गोली, बाल-बाल बचे थे अमिताभ बच्चन

और की फिल्म ‘शोले’ आज की डेट में मोस्ट आइकॉनिक फिल्म है। इस फिल्म में दिखाई गई जय (अमिताभ बच्चन) और वीरू (धर्मेंद्र) की दोस्ती की लोग मिसाल देते हैं। बिग बी ने ‘कौन बनेगा करोड़पति 12’ शो के दौरान फिल्म ‘शोले’ से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा बताया है।

केबीसी 12 के एपिसोड में सीआरपीएफ के डीआईजी प्रीत मोहन सिंह शामिल हुए। डीआईजी ने बताया कि ‘शोले’ उनकी फेवरिट फिल्म है। उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र को अपने साथ ज्यादा गोलियां लेकर जाना चाहिए था, जिससे वो अमिताभ बच्चन को बचा पाते। इस पर अमिताभ बच्चन ने खुलासा किया कि फिल्म के क्लाईमेक्स की शूटिंग के दौरान धर्मेंद्र ने एक असली गोली चला दी थी, जो उनके बेहद नजदीक से होकर गुजरी थी।

अमिताभ बच्चन ने बताया, ‘जब हम उस सीन की शूटिंग कर रहे थे, जिसमें धरम जी नीचे थे और मैं पहाड़ी के ऊपर था। धरम जी अपनी चेस्ट से अपनी शर्ट खोलकर गोलियां भरते हैं। उन्होंने एक बार कोशिश की, लेकिन गोलियां नहीं उठा सके। दोबारा किया, फिर भी गोलियां नहीं उठा सके। इससे धरम जी झुंझला गया। मुझे नहीं पता उन्होंने क्या किया। उन्होंने एक बंदूक में कारतूस डाला और फायर कर लिया। वो असली गोलियां थीं। वो इतना झुंझला गये थे कि उन्होंने फायर ही कर दिया। मैं उस समय पहाड़ी पर ही था। मैंने अपने कान के पास गोली के गुजरने की आवाज सुनी। उन्होंने असली गोली चला दी थी। मैं बच गया।’

रमेश सिप्पी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘शोले’ हिंदी सिनेमा की एक कालजयी फिल्म है। 45 साल बाद भी फिल्म का आकर्षण कम नहीं हुआ है। फिल्म शोले में धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन के अलावा हेमा मालिनी, जया बच्चन, संजीव कुमार और अमजद खान जैसे बेहतरीन कलाकार थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *