सलमान खान के घर गैलक्सी अपार्टमेंट के बाहर एक चस्पा एक नोटिस में लिखा है, ‘हर साल मेरे जन्मदिन वाले दिन फैंस का प्यार औप दुलार देखने को मिलता है। लेकिन कोरोना वायरस के प्रकोप और इससे बचाव के मद्देनजर, मेरी आप सभी से ये अपील है कि कृपया कर के मेरे घर के बाहर भीड़ ना लगाएं। मास्क पहनें, सैनिटाइज करें। सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन रखें। इस वक्त मैं गैलेक्सी में नहीं हूं।’ बता दें कि सलमान खान हर साल अपने जन्मदिन के मौके पर घर की बालकनी में आकर अपने फैंस का अभिवादन करते हैं।
सलमान खान इन दिनों बिग बॉस के सीजन 14 को होस्ट कर रहे हैं। बिग बॉस में उनका जन्मदिन घूमधाम से मनाया जाएगा। सलमान खान के बर्थेडे के मौके पर रवीना टंडन, जैकलिन फर्नांडीस, शहनाज गिल, धर्मेश येलंडे और हर्ष लिंबचिया आने वाले हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड’ में नजर आएंगे। इस फिल्म के अलावा वह ‘किक 2’ और ‘कभी ईद कभी दिवाली’ में दिखाई देंगे। हाल ही में सलमान खान की फिल्म ‘अंतिमः द फाइनल ट्रुथ’ टीजर रिलीज किया गया है।