मलाइका अरोड़ा से हाल ही में एक चैट में पूछा गया कि किस ऐक्टर के साथ वह क्वॉरंटीन में रहना चाहती हैं। इस पर उन्होंने कहा कि वह एक ऐसे ऐक्टर के साथ क्वॉरंटीन में रह चुकी हैं जो बहुत मजेदार है। सितंबर में अर्जुन कपूर का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था। उन्होंने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर थी और बताया था कि वह क्वॉरंटीन में हैं। अर्जुन कपूर के बाद मलाइका अरोड़ा ने भी इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी कि उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है।
कुछ समय पहले मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर को करीना कपूर और सैफ अली खान के साथ धर्मशाला गए थे। दरअसल, अर्जुन कपूर और सैफ अली खान अपनी अपकमिंग फिल्म भूत पुलिस की शूटिंग कर रहे थे।
अर्जुन कपूर ने अपनी फिल्म भूत पुलिस के बारे में बात करते हुए कहा, फिल्म को ‘फिल्म को शूट करना मजेदार था। कोरोना वायरस के बाद फिल्म इंडस्ट्री के लिए बहुत कठिन समय है लेकिन मैं खुश हूं कि अब इंडस्ट्री दोबारा खड़ी हो रही है और बहुत ही सावधानी से शूट कर रही है। सभी सेफ्टी मेजर के बाद शूट शुरू की गई है।’