सिंधिया की 2 तस्वीर: कांग्रेस बोली- सम्मान के चक्कर में क्या से क्या हो गया देखते देखते

भोपाल
राज्यसभा सांसद एमपी दौरे पर हैं। शनिवार को वह भोपाल में थे और आज ग्वालियर में हैं। कांग्रेस नेताओं ने उनकी 2 तस्वीर शेयर कर उन पर तंज कसा है। एक तस्वीर भोपाल की है, जब ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी के प्रशिक्षण शिविर में गए थे। वहीं, दूसरी तस्वीर रविवार की है, जब वह ग्वालियर पहुंचे हैं।

दरअसल, ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल पहुंचने के सीहोर में बीजेपी जिला अध्यक्षों के प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने गए थे। इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत बीजेपी के दूसरे बड़े नेता भी मौजूद थे। प्रशिक्षण शिविर के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया कुछ देर के लिए मंच पर भी नजर आए थे। फिर मंच के नीचे लगी कुर्सी पर बैठ गए थे और नेताओं को सुन रहे थे। इसी तस्वीर को लेकर कांग्रेस ने तंज कसा है।

औकात दिखा दी
ज्योतिरादित्य सिंधिया की तस्वीर को शेयर करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने लिखा है कि मामाजी की कल बाबाई में कही गई बात का मतलब आज समझ में आ गया। मामा आजकल फुल फॉर्म में हैं, गड़बड़ करने वालों को छोड़ नहीं रहे हैं। सिंधिया जी ने गड़बड़ की, दबाव बनाया तो जमीन पर ला दिया। वाह मामा वाह, कांग्रेस में जो मंच को अपनी जागीर समझते थे, उनको आज जमीन और औकात दिखा दी।

कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने यह भी कहा है कि गद्दारी का इनाम तो हमेशा मिलता रहेगा। श्रीअंत को बीजेपी के क्रेसेंट पार्क में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में मंच तक पर नहीं बैठाया और उनके समर्थक सिलावट, इमरती देवी, राजपूत और प्रभुराम को अंदर तक घुसने नहीं दिया। बेचारे बाहर धक्के खाते रहे, प्रवेश की गुहार लगाते रहे, कितनी बेइज्जती?

एक माला से स्वागत
वहीं, दूसरी तस्वीर ग्वालियर की है। कांग्रेस की तरफ से शेयर की गई तस्वीर में ज्योतिरादित्य सिंधिया गेंदे के फूल की एक माला पहने हुए हैं। एमपी कांग्रेस ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कहा है कि गेंदे के फूल की एक माला से भव्य स्वागत। सम्मान के चक्कर में क्या से क्या हो गया देखते देखते।

दरअसल, प्रशिक्षण शिविर में जब कुछ दिन पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान गए थे, तब वह भी कार्यकर्ताओं के साथ नीचे कुर्सी पर ही बैठे थे। हालांकि अभी तक कांग्रेस के तंज पर बीजेपी की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *