पीएनबी ने फंसे कर्ज वाले तीन खातों को बिक्री के लिये रखा

नयी दिल्ली, 27 दिसंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने बिरसा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी (ट्रस्ट) समेत तीन फंसे कर्ज वाले खातों को बिक्री के लिये रखा है। इन खातों पर करीब 34.50 करोड़ रुपये का बकाया है। पीएनबी ने नीलामी नोटिस में कहा, ‘‘नियामकीय दिशानिर्देशों के तहत नियम एवं शर्तों के आधार पर हमारी तीन फंसे खातों को बैंक नीति के अनुसार एआरसी (संपत्ति पुनर्निर्माण कंपनी)/एनबीएफसी (गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी)/अन्य बैंकों/वित्तीय संस्थानों को बेचने की योजना है।’’ ये तीन खाते हैं…मंगलम ऑयल इंडस्ट्रीज, एलायंस फाइबर लि. और बिरसा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (ट्रस्ट)। जहां अहमदाबाद की मंगलम ऑयल इंडस्ट्रीज पर 10.77 करोड़ रुपये बकाया है, वहीं एलायंस फाइबर (अहमदाबाद) पर 18.31 करोड़ रुपये तथा रायपुर की बिरसा इंस्टीट्यूट पर 5.41 करोड़ रुपये का ऋण बाकी है। यह बिक्री प्रक्रिया बैंक की ‘स्ट्रेस्ड एसेट्स टारगेटेड रिजोल्यूशन एक्शन (एसएएसटीआरए) डिविजन’ कर रहा है। पीएनबी में आभूषण कारोबारियों नीरव मोदी और मेहुल चोकसी की धोखाधड़ी के बाद बैंक की एसएएसटीआरए इकाई को वसूली व्यवस्था को मजबूत बनाने की जिम्मेदारी दी गयी है। इसमें रूचि रखने वाले 29 दिसंबर तक बोली जमा कर सकते हैं। बोलियां छह जनवरी, 2021 को खोली जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *