Ind vs Aus Boxing Day Test Match: सचिन तेंडुलकर ने कहा, ऑस्ट्रेलिया से मैच छीन सकती है रहाणे और जडेजा की जोड़ी

मेलबर्न
महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को लगता है कि रविवार को यहां दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्तान और रविंद्र जडेजा के बीच 104 रन की नाबाद साझेदारी ऑस्ट्रेलिया से मैच छीन सकती है। भारत ने दूसरे दिन पांच विकेट पर 277 रन बनाकर 82 रन की बढ़त हासिल कर ली है जिसमें रहाणे 104 और जडेजा 40 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

गेम चेंजर साबित होगी यह जोड़ीदोनों के बीच छठे विकेट के लिये नाबाद 104 रन की साझेदारी ‘गेम चेंजर’ साबित हो सकती है। तेंदुलकर ने ट्वीट किया, ‘शुभमन गिल ने पदार्पण में कुछ अच्छे शॉट्स खेलकर अच्छी शुरूआत की और वह क्रीज पर भी सहज दिखा। अजिंक्य रहाणे और रविंद्र जडेजा ने बहुत महत्वपूर्ण साझेदारी निभा ली है जो आस्ट्रेलिया से मैच छीन सकती है।’ उन्होंने कहा, ‘अजिंक्य रहाणे ने शानदार पारी खेली, जो सिर्फ अपने डिफेंस में ही मजबूत नहीं दिखे बल्कि वह आक्रामक शाट लगाने का भी प्रयास कर रहे थे। उसने अच्छी लय बनाये रखी।’

गेंदबाजों की तारीफभारतीय गेंदबाजों ने शनिवार को शुरूआती दिन ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 195 रन पर समेट दिया और तेंदुलकर ने शानदार प्रदर्शन के लिये गेंदबाजों की तारीफ की। उन्होंने लिखा, ‘दूसरे टेस्ट में भारत के दो अच्छे दिन। जसप्रीत बुमराह, आर अश्विन और मोहम्मद सिराज ने सचमुच अच्छी गेंदबाजी कर दबाव बनाये रखा और ऑस्ट्रेलिया को कम स्कोर पर रोक दिया।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *