अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो घोड़े पर बैठकर नागिन डांस करते नजर आ रहे हैं। वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, ‘अगर मैं इस साल का वर्णन करूं, तो बिल्कुल ऐसा होगा, कुछ उतार-चढ़ाव के साथ अलग-अलग रूप लेता रहा, लेकिन हम खुद इसको संभालने में कामयाब रहे। आशा करता हूं कि आने वाला साल अपने साथ बहुत सारी गुड न्यूज लेकर आएगा।’ अक्षय कुमार ने अपनी इस पोस्ट के साथ करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी को टैग किया है।
डायरेक्टर राज मेहता की फिल्म ‘गुड न्यूज’ 27 दिसंबर, 2019 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार ने करीना कपूर के साथ और दिलजीत दोसांझ ने कियारा आडवाणी के साथ ऑनस्क्रीन कपल का रोल किया था।
वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार इस समय डायरेक्टर आनंद एल राय की फिल्म ‘अतरंगी रे’ की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म के अलावा अक्षय कुमार के पास ‘बेल बॉटम’, ‘पृथ्वीराज’, ‘बच्चन पांडे’, ‘सूर्यवंशी’ जैसी फिल्में हैं। बता दें कि ‘सूर्यवंशी’ और ‘बेल बॉटम’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है।