बीकेयू प्रमुख नरेश टिकैत बोले- MSP से कम कीमत पर फसल खरीदने वालों को मिले जेल की सजा

गाजियाबाद
भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत (BKU President Naresh Tikait) ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) से कम कीमत पर फसल खरीदने वालों के लिए कैद की सजा का प्रावधान करने की मांग की है। दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर के यूपी गेट पर पिछले चार दिनों से धरना दे रहे किसानों को संबोधित करते हुए टिकैत यह मांग की। उन्होंने कहा कि एमएसपी के मुद्दे पर कोई समझौता नहीं होगा।

किसानों की महापंचायत में बोले बीकेयू अध्यक्ष नरेश टिकैत
बीकेयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत यूपी गेट पर गुरुवार को किसानों की महापंचायत को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार को अवश्य ही लिखित में यह आश्वासन देना चाहिए कि कोई व्यापारिक समूह या व्यापारी अगर एमएसपी से कम कीमत पर कृषि उत्पाद खरीदेगा तो उसे जेल होगी। उन्होंने कहा कि एमएसपी किसानों के जीवन और मौत का विषय है।

नरेश टिकैत ने धरना दे रहे किसानों से की ये अपीलकिसानों को संबोधित करने के बाद टिकैत सरकारी अधिकारियों से मिलने के लिए दिल्ली रवाना हो गए। किसानों को संबोधित करते हुए टिकैत ने उनसे राष्ट्रीय राजमार्ग 9 के 14-लेन सेंट्रल कैरियेजवेज को बाधित नहीं करने का भी अनुरोध किया। इसे एंबुलेंस आदि जरूरी सेवाओं के लिए खुला रहने देने को भी कहा है।

इसे भी पढ़ें:-

किसानों और पुलिस के बीच हुई हल्की झड़पबीकेयू के प्रदेश सचिव हरेंद्र नेहरा ने बताया कि टिकैत के दिल्ली के लिए रवाना होने के बाद वहां बुलंदशहर से किसानों का एक और समूह पहुंच गया। उन्होंने सेंट्रल कैरियेजवेज बाधित करने की कोशिश की, जिस कारण उनकी पुलिस के साथ हल्की झड़प भी हुई। उन्होंने कहा कि हालांकि मामले को जल्दी ही सुलझा लिया गया। इसके बाद प्रदर्शनकारी किसान यूपी गेट पर धरना में शामिल हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *