योगी संग गोरखनाथ पहुंचे सीडीएस बिपिन रावत, महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद स्‍थापना समारोह में होंगे शामिल

गोरखपुर
यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ (सीडीएस) बिपिन रावत गुरुवार देर शाम गोरखनाथ पहुंचे। यहां गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर उन्‍होंने पूजन-दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया। बिपिन रावत महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के 88वें स्थापना दिवस समारोह में सीएम के साथ मुख्य रूप से शामिल होंगे। इसके मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

गोरखपुर पहुंचने के बाद सीडीएस बिपिन रावत ने पहले जीआरडी का निरीक्षण किया। इसके बाद गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ मंदिर का भ्रमण किया। इस दौरान मुख्‍यमंत्री ने सीडीएस को पुस्तक भेंट की। बताते चलें कि हर वर्ष 4 दिसंबर से महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद स्थापना दिवस का आयोजन किया जाता है जो एक सप्ताह तक चलता है। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाने के साथ पुरस्कार वितरण भी किया जाता है।

रावत को दिया जाएगा गार्ड ऑफ ऑनर
इस बार भी यह साप्ताहिक कार्यक्रम शुक्रवार से शुरू हो रहा है जिसमे सीडीएस प्रमुख मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस समारोह में हर वर्ष 12 हजार से अधिक विद्यार्थी और ढाई हजार से अधिक शिक्षक व कर्मचारी शामिल होते हैं, लेकिन इस बार कोरोना की वजह से मात्र 2500 विद्यार्थी व शिक्षक ही इस शोभा यात्रा में शामिल होंगे। गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित होने के बाद सीडीएस बिपिन रावत शोभा यात्रा को रवाना करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *