12 साल के बेटे ने दिखाई बहादुरी, मां के कातिल को कमरे में किया बंद, फिर बुलाई पुलिस

मेरठ
उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक महिला के बेटे अपनी मां के हत्यारे को पकड़वाया। महज 12 साल के इस बच्चे ने मां के हत्यारे को कमरे के अंदर बंद कर दिया और फिर पुलिस को फोन करके सूचना दी। पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुंची और हत्यारे को पकड़ लिया।

पुलिस ने बताया कि ब्रह्मपुरी की रहने वाली महिला का बीते 14 साल से जावेद नाम के एक शख्स के साथ अफेयर चल रहा था। महिला का पति दिल्ली में नौकरी करता है, जबकि वह मेरठ में ब्यूटी पार्लर चलाती थी। मंगलवार को महिला का प्रेमी उसके घर पहुंचा। यहां दोनों के बीच झगड़ा हुआ।

कमरे के बाहर से सब देख-सुन रहा था बेटा
पुलिस ने बताया कि महिला उसके साथ अपने संबंधों को खत्म करना चाहती थी। यह बात आरोपी को नगवार गुजरी। दोनों के बीच झगड़ा हुआ। महिला का 12 साल का बेटा घर में था। वह कमरे के बाहर से सबकुछ देख रहा था।

अचानक करने लगा चाकू से हमला
बच्चे ने देखा कि घर आए उस शख्स ने उसकी मां पर चाकू से हमला करना शुरू कर दी। बेटे ने बिना डरे और शोर मचाए कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और पुलिस को फोन किया।

आरोपी ने कुबूल की हत्या का वारदात
मेरठ के एसपी सिटी अखिलेश नरायण सिंह ने बताया कि सूचना पर पुलिस तत्काल बच्चे के घऱ पहुंची और कमरे के अंदर से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। आरोपी ने हत्या का वारदात कुबूल कर ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *