रायपुर। गुरु घासीदास बाबा की जयंती समारोह के अंतिम दिन रायपुर ग्रामीण विधानसभा के बिरगांव ,गोगाव, भनपुरी, लभाडी, मोवा, अविती, देवपुरी , बोरियाखुद, माना बस्ती, धनेली ,डुडा ,मुजगहन,सेजबहार, अमिलीडीह, पुरैना,रावाभाटा, अछोली, सरोरा ,डोमा ,दतरेगा, बोरिकला ,भटगांव , टेमरी ,सूरज नगर एवं रायपुर ग्रामीण के आदि स्थानों पर प्रदेश कांग्रेस महामंत्री पंकज शर्मा शामिल हुए। पंकज शर्मा ने गुरु घासीदास बाबा के चरणों में पुष्प अर्पित कर समाज के लोगों को बधाई दी।

पंकज शर्मा ने कहा गुरुघासीदास बाबा ने सामाजिक समानता का मार्ग प्रशस्त किया है। मनखे-मनखे एक समान की विचारधारा का प्रचार किया और सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठाई। हम सौभाग्यशाली हैं कि गुरु घासीदास बाबा की पावन कर्मभूमि हमारा प्रदेश है। नए वर्ष में हमें गुरु घासीदास बाबा के बताए सत्य के मार्ग पर चलकर प्रदेश व समाज की समृद्धि व खुशहाली के लिए कार्य करने की आवश्यकता है। गुरु घासीदास बाबा के संदेशों को आत्मसात करने से जीवन सफल हो जाएगा।
इस अवसर में कार्यकर्ता और समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।