जेल में तड़पते हुए मरा अमेरिका का सबसे खतरनाक सीरियल किलर, 93 महिलाओं का किया था मर्डर

वॉशिंगटन
अमेरिका के सबसे खतरनाक सीरियल किलर सैमुअल लिटिल (80) की जेल में सड़ते हुए मौत हो गई है। सैमुअल (Samuel Little) ने माना था कि उसने 30 साल में कुल 93 लोगों की निर्मम तरीके से हत्‍या की थी। सैमुअल ने इतने ज्‍यादा लोगों की हत्‍या की थी कि लंबा समय बीत जाने के बाद भी पुलिस रेखाचित्र की मदद से पीड़‍ितों की पहचान कर रही थी। अधिकारियों ने बताया कि ल‍िटिल डायबिटीज, हार्ट और अन्‍य बीमारियों से पीड़‍ित था।

सैमुअल हत्‍या के कई मामलों में दोषी ठहराए जाने के बाद वर्ष 2014 से जेल में बंद था। बीमार होने के बाद उसे कैलिफोर्निया के एक हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। इतने सालों में कई बार लिटिल जेल गया और बाहर आया। हर पूछताछ के दौरान वह हत्‍याओं से इनकार करता रहा लेकिन बाद में वह पुलिस के हत्‍थे चढ़ गया। अधिकारियों के मुताबिक करीब 700 घंटे की पूछताछ के बाद लिटिल ने कई हत्‍याओं के बारे में जानकारी दी जिसकी जानकारी अब तक केवल इस खूंखार हत्‍यारे को थी।

जिन लोगों की हत्‍या की उनमें लगभग सभी महिलाएं
हत्‍यारा सैमुअल एक शानदार आर्टिस्‍ट था और उसने जिन लोगों का शिकार किया था, उनके रेखाचित्र बनाकर दिए और उनके नाम भी बताए। साथ ही उसने यह भी बताया कि किस साल में और कहां पर हत्‍या की थी। शव को कहां फेंका था। लिटिल ने मौत से पहले तक वर्ष 1970 से 2005 के बीच 93 लोगों की हत्‍या करने को स्‍वीकार किया था। सैमुअल ने ज्‍यादातर हत्‍याएं फ्लोरिडा और दक्षिणी कैलिफोर्निया में की थीं।

इन हत्‍याओं की जांच कर रहे अधिकारियों ने बताया कि उन्‍होंने 60 हत्‍याओं को सही पाया है और अन्‍य सैमुअल की अन्‍य हत्‍याओं पर भी उन्‍हें संदेह नहीं है। एक जांच अधिकारी ने बताया कि सैमुअल ने जो कुछ भी बताया वह कभी गलत साबित नहीं हुआ। सैमुअल की हत्‍याओं के सामने अमेरिका के अन्‍य हत्‍यारे बौने साबित हुए। सैमुअल ने जिन लोगों की हत्‍या की उनमें लगभग सभी महिलाएं थीं। इनमें से ज्‍यादा वेश्‍या, नशेड़ी या गरीब घर की थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *