'लव जिहाद': लड़की का रास्ता रोका, स्कूटी खींची- 'धर्म बदलकर शादी करो वरना'

विकल्प कुदेशिया, बरेली
उत्तर प्रदेश में लव जिहाद के बढ़ते आरोपों के बीच अब बरेली में धर्म परिवर्तन की धमकी देने का मामला सामने आया है। आरोप है कि असलहे के बल पर छात्रा को धमकाया गया और धर्म परिवर्तन के बाद शादी नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

मामला बरेली की फरीदपुर तहसील का है। आरोप है कि एक हिंदू छात्रा पर शादी के लिए दबाव बनाना गया। छात्रा की तहरीर पर पुलिस हरकत में आई। साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी कार्रवाई तेज कर दी गई है। आरोपी अबरार कई महीनों से छात्रा का पीछा कर रहा था। 1 दिसंबर को जब छात्रा बरेली से पढ़ाई करके अपनी स्कूटी से लौट रही थी तो नौगामा मोड़ पर आरोपी ने उसे रोक लिया|

अबरार इस दौरान छात्रा की स्कूटी खींचने लगा। तभी वहां से गुजर रहे नौगामा के दिनेश और फरीदपुर के जगपाल ने बचाया| इसके बाद युवक धमकी देता हुआ मौके से फरार हो गया| धमकाने का सिलसिला यहीं नहीं थमा। आरोपी के भाई मैसूर और एक अन्य इसरार ने पीड़िता पर दोबारा दबाव बनाने की कोशिश की। दोनों ने धर्म परिवर्तन करके अबरार से शादी करने का दबाव डाला। शादी नहीं करने पर उसे और परिवार के लोगों को जान से मारने की धमकी दी गई।

लगातार धमकी मिलने से छात्रा परेशान होकर डिप्रेशन में चली गई। उसने खाना-पीना भी छोड़ दिया| परेशान होकर एक दिन उसने पूरी बात अपने घरवालों को बताई| परिवार वालों ने गुरुवार को थाने जाकर तहरीर दी| शुक्रवार को पुलिस ने अबरार, मैसूर और इसरार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। इंस्पेक्टर फरीदपुर के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जांच के आधार पर जल्द ही तीनों की गिरफ्तारी की जाएगी|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *