'कोरोना फ्री' उत्तर कोरिया को नए साल पर किम जोंग उन ने कहा 'शुक्रिया', 26 साल बाद किसी तानाशाह ने लिखा है खत

प्योंगयांग
उत्तर कोरिया के तानाशाह ने नए साल पर मुश्किल वक्त में उनके नेतृत्व का समर्थन करने के लिए धन्यवाद दिया है। नए साल का स्वागत देश में हजारों लोगों ने राजधानी प्योंगयांग में किम इल सुंग स्क्वेयर पर आतिशबाजी, नाच-गाने के साथ किया। यही नहीं, नए साल पर उन्होंने देश के नागरिकों के लिए कार्ड भी लिखा जो 1995 के बाद से पहली बार किया गया है। आमतौर पर हर साल 1 जनवरी को किम टीवी पर एक भाषण देते हैं।

दिया देश को धन्यवाद
कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी के मुताबिक किम ने लेटर में लिखा है, ‘मैं देश के सभी परिवारों की खुशियों की कामना करता हूं और उनकी अच्छी सेहत की कामना करता हूं।’ इससे पहले किम के पिता किम इल ने ऐसा खत लिखा था जिसके बाद यह दूसरी बार किया गया है। उत्तर कोरिया दावा करता रहा है कि उसके यहां कोरोना संक्रमण का कोई मामला नहीं पाया गया है। उन्होंने ‘मुश्किल वक्त’ में पार्टी का समर्थन करने के लिए लोगों को धन्यवाद दिया है। माना जा रहा है कि उनका इशारा कोरोना वायरस और अंतरराष्ट्रीय आर्थिक प्रतिबंधों की ओर था।

बाइडेन पर हैं निगाहें
देश में जल्द ही एक कांग्रेस का आयोजन होने वाला है जिसमें नए आर्थिक और राजनीतिक प्लान पर चर्चा की जाएगा। पांच साल में यह पहली और देश के इतिहास में आठवीं ऐसी बैठक होगी। साल 2016 में हुई कांग्रेस 36 साल बाद की गई थी। माना जा रहा है कि कांग्रेस 20 जनवरी को नव-निर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के शपथग्रहण समारोह से पहले होगी। गौरतलब है कि 2019 में हनोई समिट बेनतीजा होने के बाद ट्रंप प्रशासन में अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच संबंधों में तनाव बरकरार रहा।

अच्छे नहीं रहे हैं संबंध
नए राष्ट्रपति बाइडेन के साथ भी उत्तर कोरिया के संबंध खास अच्छे नहीं हैं। कोरिया ने जो बाइडेन को ‘बेवकूफ’ कहा था। आधिकारिक बयान जारी कर प्योंगयांग ने यहां तक कह दिया था कि बाइडेन डिमेंशिया की आखिरी स्टेज पर हैं। यही नहीं, अधिकारियों ने उनकी तुलना पागल कुत्ते तक से कर डाली थी जिसे डंडे से पीट-पीटकर मार डालना चाहिए। दूसरी ओर, भले ही बाइडेन ने उत्तर कोरिया को लेकर अपनी नीति साफ न की हो, वह कह चुके हैं कि परमाणु हथियार कम करने पर राजी हुए बिना वह किम जोंग उन से मुलाकात नहीं करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *