भारतीय कप्तान कोहली ने ट्वीट किया, ‘आपके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहा हूं। जल्द ही ठीक हो जाइए।’ टीम में लंबे समय तक गांगुली के जोड़ीदार रहे तेंडुलकर ने एक प्यारी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘अभी सौरभ की बीमारी का पता चला, उम्मीद है कि हर गुजरते दिन के साथ आप पूर्ण और शीघ्र स्वस्थ होंगे। जल्द ठीक हो जाइए।’
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने बताया कि गांगुली पर उपचार का अच्छा असर हो रहा है। शाह ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, ‘मैं गांगुली के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना और प्रार्थना कर रहा हूं। मैंने उनके परिवार से बात की है। दादा (गांगुली) की स्थिति स्थिर हैं और उन्हें उपचार का फायदा हो रहा है।’
दूसरी ओर, वेस्ट बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और गवर्नर जगदीप धनखड़ गांगुली का हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे। इन दोनों ने बाहर निकलकर बताया कि पूर्व भारतीय कप्तान पहले से काफी बेहतर फील कर रहे हैं और अच्छे मूड में हैं।
धनखड़ ने कहा- मैं दादा से मिला। वह अच्छे मूड में हैं। मुझे काफी राहत मिली है। सीएम ने कहा- वह ठीक हैं। मैं उनसे मिली। हॉस्पिटल और डॉक्टरों का सही तरीके से देखरेख करने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया।