कटरीना कैफ ने गलती से शेयर की विकी कौशल की तस्वीर? फैंस की आंखों से कुछ भी बचना मुश्किल

और कथित रिलेशनशिप की खबरें अक्सर चर्चा में रहती हैं। अब कहा जा रहा है कि दोनों ने एक साथ न्यू ईयर मनाया है। ऐसा इसलिए कहा जा रही है कि क्योंकि फैंस ने कटरीना की बहन इसाबेल कैफ और विकी के भाई सनी कौशल के द्वारा शेयर की गईं तस्वीरों में समानताएं नोटिस कीं। उन्‍होंने अनुमान लगाया कि दोनों स्टार्स साथ में नए साल 2021 का अलीबाग में वेलकम किया है।

अब एक नई तस्वीर सामने आई है। जिसको लेकर कहा जा रहा है कि इसमें भी कटरीना कैफ और विकी कौशल एक फ्रेम में नजर आ रहे हैं। वायरल हुई इस तस्वीर में कटरीना की बहन इसाबेल कैफ अपने एक दोस्त के साथ गेम खेल रही हैं। तस्वीर में ग्लास के डोर पर विकी कौशल और कटरीना कैफ का रिफ्लेक्शन देखा जा सकता है।

कटरीना कैफ और विकी कौशल को लेकर ऐसा चर्चा है कि बीते दो साल से दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। अंबाली के घर पर पिछले साल की होली पार्टी में यह कपल पहली बार एक साथ में नजर आया था। हाल ही में विकी कौशल ने तब सभी को सरप्राइज कर दिया था जब वह कटरीना कैफ के घर क्रिसमस पार्टी में पहुंचे थे।

वर्कफ्रंट की बात करें तो कैटरीना कैफ ने हाल ही में फिल्‍म ‘फोन भूत’ की शूटिंग शुरू की है। इसमें वह सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर के साथ नजर आएंगी। इसके अलावा वह फिल्‍म ‘सूर्यवंशी’ का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। इसमें वह अक्षय कुमार के साथ दिखेंगी। वहीं, विकी कौशल फिल्म ‘सरदार उधम सिंह’ में नजर आएंगे। इसके अलावा वह सैम मानेकशॉ की बायॉपिक में भी दिखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *