आदित्य नारायण ने गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल के साथ 1 दिसंबर को शादी की थी। शादी को 1 महीना हो चुका है, जिसे लेकर आदित्य खूब एक्साइटेड हैं। इस खास मौके पर आदित्य, बीवी श्वेता को डिनर पर लेकर गए। लेकिन वहां पपराजी दिखे तो यह कहकर फोटों खिंचवाने से बचने लगे कि वह अपना पेट अंदर नहीं खींचकर रख सकते।
Aditya Narayan celebrates one month wedding anniversary with Shweta Agarwal: आदित्य नारायण की शादी को हाल ही एक महीना हुआ है और इस मौके पर वह बीवी श्वेता अग्रवाल को डिनर पर लेकर गए। लेकिन जब पपराजी पर नजर पड़ी तो ऐसी वजह बताकर फोटो क्लिक करवाने से मना कर दिया, जिसे जान आप भी हंस पड़ेंगे।
आदित्य नारायण ने गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल के साथ 1 दिसंबर को शादी की थी। शादी को 1 महीना हो चुका है, जिसे लेकर आदित्य खूब एक्साइटेड हैं। इस खास मौके पर आदित्य, बीवी श्वेता को डिनर पर लेकर गए। लेकिन वहां पपराजी दिखे तो यह कहकर फोटों खिंचवाने से बचने लगे कि वह अपना पेट अंदर नहीं खींचकर रख सकते।
‘मजाक-मजाक में 1 महीना बीत गया’
आदित्य ने अपने इंस्टाग्राम पर श्वेता संग डिनर डेट की तस्वीरें शेयर कर लिखा, ‘मेरी प्यारी वाइफ को Happy #monthverysary मज़ाक-मज़ाक में एक महीना भी बीत गया। ऐसे ही आपके साथ खूबसूरती से सारी जिंदगी भी बीत जाएगी ❤️ पपराजी से गुज़ारिश है कि कृपया डिनर के बाद हमारी तस्वीरें ना खींचें क्यूंकि इतना भारी भोजन करके पेट को अंदर नहीं खींच पाता मैं।’
हाल ही गुलमर्ग हनीमून से लौटे, अब यहां की बारी
आदित्य और श्वेता कुछ दिनों पहले ही गुलमर्ग से अपना पहला हनीमून मनाकर लौटे हैं। उन्होंने तीन बार हनीमून मनाने का प्लान किया है। आदित्य और श्वेता अब शिलिम और सुला वाइनयार्ड्स जाएंगे।
अपने हनीमून पर आदित्य ने यूूं ली थी चुटकी
हनीमून से लौटने के बाद आदित्य नारायण ने ‘इंडियन आइडल 12′ की शूटिंग शुरू कर दी। उन्होंने अपने हनीमून पर चुटकी लेते हुए पोस्ट लिखा था-हनीमून के बाद लड़का कुछ ज़्यादा ही चमक रहा है!’ आदित्य के इस पोस्ट पर खूब फनी रिऐक्शन्स आए थे।