आलिया भट्ट ने इस ट्रिप से सफारी राइड का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह सेल्फी मोड में इसे शूट कर रही हैं। इस वीडियो में जंगलों के बीच हवा को चीरते हुए उनकी गाड़ी निकल रही, जो उनके कैमरे में कैद हो रहा है। पीछे रणथंबौर के जंगल का खूबसूरत नजारा है।
बता दें कि रणबीर के साथ उनकी फैमिली और आलिया के साथ उनकी मां सोनी राजदान और बहन शाहीन भी घूमने गई थीं। इसी दौरान रणबीर और आलिया की सगाई को लेकर भी काफी खबरें आईं।
वहां घूमने गए अन्य लोगों ने सफारी पर जाते हुए इस स्टार्स का वीडियो शूट करते दिखे। इस वीडियो में सबसे पिछली सीट पर नजर आए रणबीर और आलिया और दोनों चेहरे पर मास्क लगाए दिखे।
सफारी राइड के कई वीडयोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें पूरी फैमिली साथ नजर आ रही रही है।
इस ट्रिप की कई खूबसूरत तस्वीरें आलिया, नीतू कपूर और रिद्धिमा ने शेयर की हैं। इस ट्रिप पर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के भी होने की चर्चा काफी हुई, क्योंकि सोशल मीडिया पर सबकी तस्वीरें नजर आई हैं। हालांकि, ये तस्वीरें फेक बताई जा रही हैं।