बिजली बिल देने तक के नहीं थे पैसे, लालटेन में पढ़ाई…अब KBC में कमाल

शादाब रिजवी, बरेली
रियलिटी शो (केबीसी) में महानायक अमिताभ बच्चन के सवालों का झटपट जवाब देकर 50 लाख रुपये जीतने वाले बरेली के तेजबहादुर की अब तक की जिंदगी बेहद मुफलिसी में गुजरी। गरीब तेजबहादुर के पिता का मकान टूटा है। घर में बिजली तक नहीं है। अब केबीसी में अपने तेज दिमाग से बड़ी धनराशि जीतने वाले तेजबहादुर की तमन्ना आईएएस बनने की है और जीते पैसे से सबसे पहले गरीबी में घर चलाने और पढ़ाई के लिए पैसों की जरूरत के लिए गिरवी रखे मां के कुंडल को छुड़ाने की है।

बरेली के गांव वसुंधरा जागीर का रहने वाले तेजबहादुर राजकीय पॉलिटेक्निक में सिविल इंजीनियरिंग कर रहे हैं, उनका तीसरा साल है। 5500 रुपये की नौकरी पर प्राइवेट स्कूल में शिक्षक पिता ने बेटों की पढ़ाई के लिए छोटा सोलर पैनल लगवाया हुआ है। बिजली का कनेक्शन लेने पर बिल देना पड़ता। कई बार सोलर पैनल के धोखा देने पर वह लालटेन में पढ़ाई करते हैं। लॉकडाउन की मार तेज बहादुर के परिवार पर भी पड़ी।

पिता की नौकरी गई तो ट्यूशन भी पढ़ाया
स्कूल बंद होने से पिता चरण सिंह की नौकरी चली गई। अकेले पिता की कमाई पर चलने वाले घर में आर्थिक संकट हो गया। पिता का सहारा बनने के लिए तेजबहादुर ने खुद की पढ़ाई करने से वक्त निकालकर बच्चों को ट्यूशन पढ़ाया। मजदूरी भी की लेकिन हार नहीं मानी।

पढ़ाई जारी रखने के लिए मां के कुंडल भी गिरवी रखने पड़े
तेजबहादुर पढ़ाई करने भी करीब 30 किलोमीटर साइकिल चलाकर जाते थे। मां राज कुमारी गृहणी हैं। दूसरे बेटे उपेंद्र बीएससी की पढ़ाई कर रहे हैं। तंगी के चलते मां के कुंडल भी गिरवी रखने की नौबत आ गई। उसके बाद केबीसी में रजिस्ट्रेशन शुरू हुए और फिर किस्मत बदल गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *