वैक्सीन से नपुंसकता? बेतुकी आशंकाओं को DCGI ने किया खारिज, बताया 110% सेफ

नई दिल्ली
कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जारी लड़ाई में आज देश को सबसे बड़ी खुशखबरी मिली है। ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने एक साथ दो वैक्सीन कोविशील्ड और कोवैक्सीन के भारत में इमर्जेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है। पीएम मोदी ने भी इस बारे में ट्वीट करके देश को बधाई दी है। इसके साथ ही DCGI ने कोरोना वैक्सीन से जुड़ी अफवाहों पर भी विराम लगाया है।

वैक्सीन के 110 फीसदी सुरक्षित होने का दावा
DCGI निदेशक वीजी सोमानी ने कहा- ‘यदि सुरक्षा से जुड़ा थोड़ा भी संशय होता तो हम ऐसे किसी भी चीज को मंजूरी नहीं देते। ये वैक्सीन 110 फीसदी सुरक्षित हैं। हल्के बुखार, दर्द और एलर्जी जैसे कुछ दुष्प्रभाव हर वैक्सीन के लिए आम बात हैं। वैक्सीन से लोग नपुंसक हो सकते हैं, यह दावा पूरी तरह से बकवास है।’

सपा एमएलसी ने जताई थी नपुंसकता की आशंका
समाजवादी पार्टी के एमएलसी आशुतोष सिन्‍हा ने कहा था- ‘वह (अखिलेश यादव) नहीं लगवा रहे हैं तो हमें लगता है कि कहीं न कहीं इस वैक्सीन में कुछ ऐसी चीजें होंगी कि और नुकसान हो जाए। हमें लगता है कि बाद में लोग कह दें कि जनसंख्या कम करने के लिए, मारने के लिए लगा दिए वैक्सीन। आपको नपुंसक बना दे, कुछ भी हो सकता है।’

अखिलेश यादव ने कहा था- बीजेपी की वैक्सीन पर भरोसा नहीं
एसपी चीफ और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा, ‘फिलहाल मैं टीका नहीं लगवा रहा हूं। मैं बीजेपी की वैक्‍सीन पर कैसे भरोसा कर सकता हूं, जब हमारी सरकार बनेगी तो सभी को फ्री में टीका लगेगा। हम बीजेपी की वैक्‍सीन नहीं लगवा सकते।’ हालांकि बाद में अखिलेश यादव ने इसको लेकर सफाई भी दी।

इस तरह के हो सकते हैं साइड इफेक्ट्स
बुखार और कंपकंपी वैक्‍सीन के सबसे आम साइड इफेक्‍ट्स हैं। इसके अलावा कई वैक्‍सीन से लोगों की सिरदर्द की शिकायतें भी होती हैं। आंकड़े बताते हैं कि वैक्‍सीन पाने वाले आधे लोगों को हल्‍का सिरदर्द होता ही है। वैक्‍सीन का आपके पाचन तंत्र पर थोड़ा असर हो सकता है। चक्‍कर आने, पेट में मरोड़ उठने, उल्‍टी आने, थकान जैसी शिकायतें भी वैक्सीन लगने के बाद आती हैं। हालांकि DCGI का कहना है कि इस तरह दुष्प्रभाव वैक्सीन लगने पर आम होते हैं, ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं है। दोनों वैक्सीन 110 फीसदी सुरक्षित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *